बसना

बसना वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद अमरीन इरफान इल्लू गिगानी का पद समाप्त करने की मांग कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर को द्वितीय बार ज्ञापन देते हुए ज्ञापन

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली नम्रता जैन को द्वितीय बार स्मरण पत्र देते हुए । आवेदक टीकेलाल दास निवासी आदर्श नगर बसना वार्ड क्रमांक 14 जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़)

बसना- नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 14 का पार्षद को समाप्त करने उचित कार्यवाही करने एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) देवभोग से प्राप्त जाति प्रमाण पत्र अस्वीकृत कर खारिज की कार्यवाही दिनांक 07/01/ 2019 को प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरीन बानु पिता अब्दुल लतीफ निवासी देवभोग तहसील देवभोग जिला गरियाबंद राज्य छत्तीसगढ़ का जाति प्रमाण पत्र अस्थाई तहसीलदार देवभोग से प्राप्त किया गया था,

किंतु वह जाति प्रमाण- पत्र संबंधित दस्तावेज कूट रचना से प्राप्त किया गया था, जिस पर आवेदक टीकेराम दास आदर्श नगर बसना के द्वारा जाति प्रमाण पत्र पर आपत्ति प्रेषित किया गया था। जिसे श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (रा) देवभोग के द्वारा जाति प्रमाण-पत्र अस्वीकृत कर खारिज की कार्यवाही दिनांक 07/12/2019 को की गई:

किंतु नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 14 का पार्षद पद का आरक्षण महिला पिछड़ा वर्ग था,जिसे अमरीन इरफान गिनानी पिता अब्दुल लतीफ वर्तमान निवास नगर पंचायत बसना वार्ड क्रमांक 10 जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़ )के द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु गलत दस्तावेज के द्वारा जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया था.

उक्त पार्षद पद वार्ड क्रमांक 14 को निरस्त करने और अमरीन इरफान गीगानी के प्रति उचित कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर महासमुंद को द्वितीय बार ज्ञापन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सराईपाली को तृतीय बार स्मरण पत्र दिया गया , परंतु कोई कार्यवाही अभी तक नहीं किया जा रहा है ।

Back to top button