
महासमुंद/बसना। भाजपा मंडल महामंत्री एवं पूर्व जनपद सभापति बसना जन्म जय साव ने कहा कि कोरोना के जंग में सबको मिलकर लड़ना ही एकमात्र उपाय है। अब समय आ गया है कि इस भीषण महामारी से लड़ने में जागरुकता जरूरी है। जब तक हम स्वयं नियमों का आदर्श पालन नही करेंगे, तब तक लड़ाई अधूरी है।
यदि हम शासन-प्रशासन द्वारा सुरक्षा नियम बार-बार आगाह करने के बावजूद लापरवाही बरतेंगे तो यह स्वयं परिवार समाज गांव राज्य देश के लिए नुकसानदायक है तो हम ऐसी परिस्थिति लाने को शासन को मजबूर ना करें।
अभी इस दौर में शहरों के गांव -गांव में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है जो बहुत ही चिंताजनक है. आज यदि हम प्रभावित होते हैं तो सब कुछ होते हुए भी हमें स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है क्योंकि सभी अस्पतालों में बैड भरे हैं और प्रतीक्षा सूची चल रही है.
कोरोना की रफ्तार इतनी तेज है कि कोई भी शासन-प्रशासन द्वारा रोक पाना संभव नहीं है ना ही सुरक्षा उपलब्ध कराना संभव नहीं है हम सभी मुक्त करोना टिका का लाभ उठाएं जन्मजय साव ने सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि हम सब जागरूकता का परिचय देते हुए शासन प्रशासन के गाइडलाइन अनुसार अपने सुरक्षा करें।