सरायपाली
सरायपाली : पत्नी से अश्लील गाली गलौच, मारपीट कर घर से निकाला, पुलिस से शिकायत.

सरायपाली :- थाना के ग्राम परसदा में एक पति ने अपनी पत्नी से अश्लील गाली गलौच कर मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
केतकी पटेल ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2012 में परसदा निवासी दिनेश पटेल के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ है, और दो बच्चे हैं. महिला ने बताया कि उसका पति दिनेश पटेल बेवजह बात-बात में उसके साथ अश्लील गाली-गलौच कर मारपीट करता है. तथा 4 अगस्त 2024 की सुबह 7 बजे जबरन उसे गाली गलौच कर हाथ मुक्के डंडे से मारपीट किया तथा घर से निकल जा कहकर जबरन घर से निकाल दिया. इसके बाद प्रार्थिया के पिता उसे लेने गये तो उन्हे भी मारने के लिए चप्पल निकाल लिया था.
मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी पति के खिलाफ अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.