दुष्कृत्य के दो आरोपी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार

मुंगेली। थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में 18 सितम्बर को एक प्रार्थी ने थाना सिटी कोतवाली मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह 15 सितम्बर को अपने ससुराल चला गया था घर में उसकी तीन लड़की थी इसकी एक नाबालिक लड़की को रात करीब 11:00 बजे ग्राम निजाम के रहने वाले जितेंद्र साहू तथा उनका दोस्त महेंद्र साहू दोनों आए और घर के दरवाजे खोल कर मुंह दबाकर घर से थोड़ी दूर पर इमली के झाड़ के पास ले गया और जबरन जितेंद्र साहू द्वारा दुष्कर्म किया गया.
की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 541/20 धारा 363,366,376 (3) 450,34 भा द वि 4 पास्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली कमलेश्वर चंदेल एवं एसडीओपी मुंगेली तेजाराम पटेल के मार्गदर्शन महिला संबंधी अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए दूष्कृत करने वाले आरोपी जितेंद्र साहू एवं उसके सहयोगी साथी उमेंद्र साहू दोनों निवासी ग्राम निजाम को तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया जा रहा है उपरोक्त कारवाही में थाना प्रभारी श्री विश्वजीत सिंह सोनी बीपी जांगड़े आरक्षक मुकेश ठाकुर दिलीप साहू दयाल गावस्कर संजय यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही है.