महासमुंद

सेवा सप्ताह कार्यक्रम में आज बंसूला ग्राम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया

महासमुंद/बसना. सेवा सप्ताह कार्यक्रम में आज बंसूला ग्राम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा बसना मंडल महामंत्री जन्मजय साव, मंडल मंत्री नरेंद्र यादव,मंडल कार्य. सदस्य नंदकुमार चौधरी जी,भाजपा सदस्य ब्रजेश कुमार साव उपस्थित रहे.

भारतीय जनता पार्टी मण्डल बसना के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम बँसूला में पंचायत से लेकर पानी टंकी,तालाब पारा,बँसूला डीपा,आईटीआई में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर वृक्षारोपण के साथ उनके संरक्षण करने का संकल्प लिया गया.साथ ही 1000 अशोक वृक्ष को लगाकर बचाने के लिए जाली तार लगाया जा रहा है.

  • ग्राम पंचायत बँसूला सरपंच श्रीमति रजनी जन्मजय साव ने बताया की गांव को स्वच्छ सुंदर बना कर बच्चों के लिए खेलने के लिए झूला और भी कई अन्य बच्चों के लिए साथ ही बँसूला के युवाओं के लिए ओपन जिम का भविष्य में निर्माण होगा
Back to top button