वनविभाग विश्राम गृह में कार्यरत कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कम

कोरबा 19 अगस्त।कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़े ने आज पाली स्थित वनविभाग के विश्राम गृह में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को अपनी चपेट में लिया है।जहां पॉजिटिव की खबर से वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंच मच गया है।कोरोना पॉजिटिव युवक को आनन-फानन में कोरबा हॉस्पिटल लेकर जाने की तैयारी हो गई है।वहीं कर्मचारी युवक के संपर्क में आने वाले वन अधिकारियों-कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।
जिन्हें जल्द ही क्वारेटाइन में रहने का फरमान जारी किया जा सकता है।बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव युवक का स्वास्थ्य विगत कुछ दिनों से ठीक ना रहने के कारण पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु गया था जहाँ जांच उपरांत कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।फिलहाल वनविभाग के विश्रामगृह को सील किया जाएगा।साथ ही पूरे बिल्डिंग को सेनेटाइज किये जाने की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।