महासमुंद/सरायपाली:महासमुंद जिले में सबसे कम धान उठाव बोंदा नवापाली में 28% उठाव धान खरीदी प्रभारी परेशान

महासमुंद/सरायपाली। एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ हुआ है जहां बोंदा नवापाली धान खरीदी केंद्र में 58901 क्विंटल 20 किलो धान खरीदी किया गया है ।धान खरीदी केन्द्रों में धान उठाव नहीं होने के कारण पूरा फड़ धान के बोरी से भरा हुआ है। बोंदा नवापाली धान खरीदी की व्यवस्था लडख़ड़ाने लगी है। इस कारण केन्द्र में धान उठाव की रफ्तार भी धीमी हो गई है।
धान खरीदी केंद्र बोंदा नवापाली में टोटल धान खरीदी58901 क्विंटल 20 किलो धान खरीदी हुआ है जहां 18000 क्विंटल उठाव हो चुका है.आपको बतादे महासमुंद जिले में सबसे कम धान उठाव बोंदा नवापाली में 28% उठाव हुआ है.
धान खरीदी प्रभारी ने बताया कि नोडल अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है फिर भी धान उठाव नहीं हो पा रहा है.ना ही टीयो डियो कट रहा है.धान खरीदी प्रभारी रतनलाल माझी ने बताया कि अगर समय में यदि धान उठाव नहीं हुआ तो धान में साटेज आना स्वाभाविक है साथ ही चूहे,डीमक के कारण नुकसान हो सकता है जिसे समिति को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान पहुंच सकता है.
इस संबंध में डीएमओ सी.आर. जोशी को फोन के माध्यम से संपर्क किया गया पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया