बसना
बसना: काम करके खाना खाने के लिए घर आ रही लड़की से छेड़-छाड़ कर किया मारपीट

बसना: प्रार्थीया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 20.10.22 को दोपहर उसकी बेटी काम करके खाना खाने के लिए घर आ रही थी कि सीतला मंदिर के पास आरोपी कमलू नायक पिता अवधराम नायक उम्र 19 साल निवासी खेमड़ा द्वारा रास्ता रोककर मारपीट कर छेड़खानी किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र 562/22 धारा 341, 354, 323 भादवि कायम किया गया।
विवेचना दौरान आरोपी कमलू नायक के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से दिनांक 21/10/2022 को गिरप्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड तैयार कर न्यायालय पेश किया गया ।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विनोद नेताम, सउनि रणवीर सिंह छत्रे, प्र. आर.चंचल बंसवार एवं स्टाफ का योगदान रहा।