जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल ने ग्राम पंचायत सचिव को किया पदच्यूत

महासमुंद/सरायपाली। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल ने सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोन्दा नवापाली के पंचायत सचिव गोविन्द पटेल को सेवा से पदच्यूत कर दिया हैं। ग्राम पंचायत बोन्दा नवापाली के पंचायत सचिव गोविन्द पटेल द्वारा 276112 रूपये की राशि सरपंच एवं पंचों के खातों में बिना किसी बिल-व्हाउचर के संधारण के सीधे पावती द्वारा हस्तांतरित किया गया था। पंचायत सचिव पर आरोप था सचिव द्वारा 14वें वित्त के मद की राशि का उपयोग करने संबंधी नियमों का पालन नहीं किया गया है।
सचिव द्वारा क्रय स्वीकृत एवं भुगतान हेतु जारी दिशा निर्देश (भण्डार क्रय अधिनियम) का पालन नहीं किया गया है। सचिव द्वारा राशि 49680 रूपये का भुगतान बिना निविदा आमंत्रित किए कर दिया गया है। पंचायत सचिव द्वारा 276112 रूपये की राशि सरपंच एवं पंचों के खातों में बिना किसी बिल-व्हाउचर के संधारण के सीधे पावती द्वारा हस्तांतरित किया गया था। विभागीय जांच अधिकारी द्वारा 3.10.2020 को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।
विभागीय जांच में आरोपित सभी आरोप प्रमाणित होना पाया गया है। विभागीय जाॅच के दौरान आरोप सही पाए गए। इस कारण सचिव गोविन्द पटेल को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के पाॅच शास्तियां (ख) (7) के तहत् सेवा से पदच्यूत किया गया हैं। जिला पंचायत सीईओ द्वारा 15 फरवरी को जारी इस आदेश से पंचायत सचिवों में हड़कम्प मच गया है।