बसना: प्राथमिक विद्यालय करनापाली में बैग लैस डे में कराटे एवं गणित प्रश्न मंच का आयोजन

बसना: दिनांक 17/09/2022 को बसना विकास खंड अंतर्गत आने वाले विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली संकुल केंद्र ढूटीकोना में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को बैगलैस डे कक्षा का संचालन किया जा रहा है जिसमें अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों द्वारा मां भारती, मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजन के साथ प्रारंभ किया गया।
तत्पश्चात् कराटे शिक्षक डिजेंद्र कुर्रे द्वारा बच्चों को आत्म रक्षा के विभिन्न आयामों को सिखाया गया।
इसके अलावा उपस्थित अतिथियों, ग्रामीण पालकों के बीच गणित प्रश्न मंच आयोजन एल सी डी टी वी में शिक्षक गिरधारी साहू द्वारा आपरेट किया गया जिसमें कक्षा दूसरी एवं तीसरी के बच्चे को शामिल किया गया। गणित के विभिन्न सवालों को बिना काफी पेन उठाए गुणा,भाग, जोड़ना,घटाना , इबारती प्रश्नों, एवं वैदिक गणित का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसके बच्चों द्वारा उत्तर सुनकर सभी हतप्रभ रह गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार कर जी ने बताया कि यह प्रतियोगिता का श्रेय हमारे विद्यालय के शिक्षक आशाराम पटेल एवं जगजीवन राम पटेल जी को जाता है।
वहीं उपस्थित संकुल समन्वयक श्री इंदल कुमार पटेल ने कहा कि यह सब सभी शिक्षकों की त्याग एवं समर्पण से ही संभव हो पाया है तथा आगे भी इसे जारी रखने की अपील की ।
कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच खीरसागर पटेल ने सभी शिक्षकों को बधाई दी। इनके अलावा कमल पटेल, ओमप्रकाश पटेल, भागीरथी दीवान, नकुल पटेल, सावनसिंह लहरे, उग्रसेन पटेल हेमचरण सिदार (स्वीपर) बिन्नु पटेल आदि ने भी इस पहल की खूब प्रशंसा की । उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख शिक्षक गिरधारी साहू जी ने दी।