सरायपाली: मंदिर से घर लौट रही बुजुर्ग महिला को ट्रक ने मारी ठोकर, महिला की घटना स्थल पर ही हुई मौत

सरायपाली: टोपलाल पटेल बताया की वह ग्राम बिछिया में रहता है वह बतया की दिनांक 03/12/2022 के शाम को उसकी दादी पुरानमोती पटेल उम्र 62 वर्ष जो कि मंदिर से पुजा कर शाम 6:20 बजे घर वापस आ रही थी।
तभी मेन रोड बाजार पडाव बिछिया के पास रोड क्रांस करते समय सरसींवा की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक CG 04 NY 3900 का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये उसकी दादी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट होने से दादी की सिर कुचल गया और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना को आसपास उपस्थित अन्य लोगो ने देखा व ट्रक का पीछा कर रोककर चालक का नाम पता पुछे जिसने ने अपना नाम शिवेन्द्र कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 35 साल निवासी सरखानिहा बेलहा सीधी मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध धारा 304-A-IPC तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।