बसना

राष्ट्रीय बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत दिवस

राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में आज बसना में अखंड भारत दिवस मनाया गया जिसमे सर्वप्रथम भारत माता और श्री राम जी की छायाचित्र की आरती किया गया।

ततपश्चात दीपक दुबे जी प्रदेश महामंत्री अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ ने कहा हमारी भू भाग जो हमसे अलग कर दिया गया है उसे वापस पुनः भारत का अभिन्न अंग बनाना और हिन्दू समाज को संगठित रहने का संदेश दिया वही प्रदेश मंत्री महेंद्र साव ने कहा कि अखंड भारत ही हिंदुत्व है उस पर समस्त हिन्दू सामाज को चिंता करने की आवश्यकता है

उक्त कार्यक्रम में भीम साहू जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल रायपुर ने कहा हिन्दू हित ही संगठन का प्रमुख विषय है वही जिला अध्य्क्ष राष्ट्रीय बजरंग महासमुंद मोहन सोनवानी ने कहा अखंड भारत सभी भारतीय का सपना है उसे पूरा करना ही संगठन का कार्य है।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिषेक, सोमू, रामसागर, मोहितप्रधान, बंटी महाराज, रितेश साहू, संजय, प्रकाश साव, विक्रम, किशन, आकाश, प्रदीप, ऋषभ, फरोज, रमेश, सोनू, नीरज, महेश, राजा, प्रभात, केशव,सूरज, धर्मानंद एवं सैकड़ो बजरंगी उपस्थित रहे।

Back to top button