सरायपाली

सरायपाली: चुनाव करीब आते ही सरायपाली विधानसभा में राजनिति सरगर्मी सातवें आसमान पर

सरायपाली: चुनाव करीब आते ही सरायपाली विधानसभा में राजनिति सरगर्मी सातवें आसमान पर है 2 से 3 दिन पहले कांग्रेस पार्टी के 60 युवा JCCJ पार्टी में प्रवेश किया था, वही कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में पुन: घर वापसी किया और साथ ही वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने jccj प्रवेश नहीं किया था,

उनके साथ धोखा हुआ था, साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा की वे कांग्रेस पार्टी के सिपाही थे, है, और हमेशा पार्टी में ही रहेंगे।वहीं कांग्रेसी नेता हरदीप सिंह रैना ने कहा की उनके कर्मठ कार्यकर्ताओं को धोखे से बुलाकर फोटो खिंचवाकर JCCJ में प्रवेश की झूठी खबर फैलाई गई, जो निंदनीय है, उन्होंने ने कहा की सरायपाली में कांग्रेस प्रत्याशी को हराने के लिए JCCJ भाजपा की बी टीम बनाकर काम कर रही है, और झूठी प्रपोगेंडा फैलाकर कांग्रेसियों को बदनाम कर रही है.

Back to top button