छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार बस गहरे नाले में जा घुसी. हादसे से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई बस में 15 से 20 यात्री सवार थे

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क: जशपुर में तेज रफ्तार बस गहरे नाले में जा घुसी. इस हादसे से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बस नाले में फंसी हुई है. दरअसल, ये पत्थलगांव थाना क्षेत्र के शिवपुर में हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. बस में 15 से 20 यात्री सवार थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बस रायगढ़ से पत्थलगांव आ रही थी. पत्थलगांव थाना क्षेत्र के शिवपुर का मामला है. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की तफ्तीश जारी है.

 

Back to top button