महासमुंद

01 नवम्बर को सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ संगठन का बैठक चंडी मंदिर प्रांगण बागबाहरा में होगा

महासमुन्द। 01 नवम्बर को सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ संगठन का बैठक 01 नवम्बर को चंडी मंदिर प्रांगण बाग बाहरा में रखा गया है।

जिसमें सभी सामाजिक कुम्हार बंधु आमन्त्रित है।बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज एकजूटता करना एवं समाज में वर्तमान में जो कुनितिया है। उनके बारे में चर्चा एवं समाज कैसे आगे बढ़े साथ साथ कुम्हार समाज को माटी कला बोर्ड के माध्यम से कैसे आगे आए और राजनीति में कैसे बड़ चड़ कर भागीदारी करे इसके बारे में चर्चा किया जायेगा।ये जानकारी महेश प्रजापति बाग बहरा ने दिया है ।

Back to top button