खट्टा में पालकों की जागरूकता हेतु मातृ सम्मलेन संपन्न ,विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं की भूमिका सराहनीय

महासमुन्द, ग्राम खट्टा में शाला प्रांगण में मातृ सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम की महिलायें भारी संख्या में उपस्थित हुई | पखवाड़ा भर चलने वाले कार्यक्रम के अंतिम दिवस महिलाओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया |
ज्ञातव्य है कि ग्राम खट्टा में 20 जनवरी से 28 जनवरी तक वार्षिकोत्सव पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पालकों के लिए सम्मलेन, बच्चों के लिए खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा माताओं के लिए विभिन्न खेल व परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण पुरूषों व महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | कार्यक्रम के अंतिम दिवस पालक माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली में श्रीमती गौरी दीवान प्रथम व श्रीमती देवकुमारी दीवान द्वितीय, सुई धागा दौड़ में श्रीमती रुखमणी नायक प्रथम व श्रीमती रुखसाना बी द्वितीय, मटका फोड़ में श्रीमती रुखमणी नायक प्रथम व श्रीमती रमशीला दीवान द्वितीय, बिन्दी लगाने में श्रीमती रमशीला दीवान प्रथम व श्रीमती गोदावरी दीवान द्वितीय, कुर्सी दौड़ में श्रीमती सगरी बाई यादव प्रथम व श्रीमती खोमिन दीवान द्वितीय रही |
पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों में प्राथमिक स्तर के 100 मीटर दौड़ में ऋतिक प्रथम व हरीश द्वितीय, सुई धागा दौड़ में खुशी प्रथम व निशा द्वितीय, कुर्सी दौड़ में कंचन प्रथम व हीना द्वितीय, रस्सी कूद में चित्ररेखा प्रथम व रीना द्वितीय, फुगडी में चित्ररेखा प्रथम व ख़ुशी द्वितीय, जलेबी दौड़ में माधुरी प्रथम व मानसी द्वितीय रही | उच्च प्राथमिक शाला स्तर में लम्बी कूद में देवा प्रथम व सुलतान द्वितीय बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में कृष्णा प्रथम व सुलतान द्वितीय, तथा बालिका वर्ग में गुंजा प्रथम व खुशबू द्वितीय, कुर्सी दौड़ में करीना प्रथम व टूनिका द्वितीय, रस्सी कूद में डिगेश्वरी प्रथम व हेमा द्वितीय, फुगडी में मानसी प्रथम व भूमिका द्वितीय रही जिन्हें अतिथियों द्वारा मैडल प्रदान किया गया, मातृ सम्मलेन का संचालन श्रीमती गौरी दीवान द्वारा किया गया |
लम्बे अर्से बाद आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की अच्छी खासी उपस्थिति रही | कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती खेमलता पैकरा, ग्राम संचालन समिति के अध्यक्ष लालाराम दीवान, हाईस्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद, उच्च प्राथमिक के अध्यक्ष प्रेमसिंह दीवान, प्राथमिक के अध्यक्ष श्रीमती सगरी बाई यादव, शिक्षाविद हरीश देवांगन, सदस्य रामशरण दीवान, रामस्वरूप दीवान, जयशंकर पैकरा, श्रीमती दिशा दीवान, श्रीमती नमेश्वरी सेन सहित ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा |