
देशराज दास: सरायपाली भारती हॉस्पिटल के नौंवी वर्ष पूरे होने पर शनिवार को हर्षोल्लास के साथ वर्षगांठ मनाया गया। हॉस्पिटल चेयरमैन विश्वजीत गुप्ता, एवं संचालक डॉ.कुलदीप वशिष्ट,डॉ. रेनू वशिष्ट द्वारा क्षेत्रीय चिकित्सकों,मितानिन, समाजसेवियों सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर आमजन की सेवा करने वाली आशाओं व अन्य स्वास्थ्य कार्यों से जुड़े लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर एवं उनको माल्यार्पण कर किया गया। अस्पताल की वर्षगांठ के अवसर पर भारती हॉस्पिटल के चेयरमैन विश्वजीत गुप्ता,एवं डॉ.कुलदीप वशिष्ट के पिताजी जयनारायण गुप्ता,रामनारायण शास्री ने वरिष्ठगणों की उपस्थिति में केक काटा गया।
अस्पताल में आए मरीजों का निःशुल्क इलाज किया और उन्हें कई तरह के उपहार भी बांटे गए साथ ही एक्स – रे जांच में 50% की छूट,सी. टी. स्कैन में 50% की छूट डायग्नोस्टिक में 50% की छूट खून जाँच पूरी तरह निःशुल्क रहा।
रेडियोलॉजिस्ट डॉ.कुलदीप वशिष्ट ने बताया कि इन सालों में कोरोना जैसी भीषण त्रासदी को भी झेलते हुए इस अस्पताल में हमेशा गरीब व असहाय लोगों की सेवा में जारी रही। अस्पताल आगे भी इसी तरह दायित्व निभाता रहेगा। इन सालों में हमने बहुत सारे ऐसे लोगो का भी का इलाज किया जो बहुत ही गंभीर अवस्था में अस्पताल आए थे। स्टाफ की कड़ी मेहनत से वे लोगो आज स्वस्थ हैं।
स्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनू वशिष्ट ने बताया कि हॉस्पिटल में कई महिलाओं का सफल आपरेशन हो चुके हैं तथा हजारों से ज्यादा महिलाओं का सफल इलाज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आयुष्मान के तहत इलाज की सुविधा शुरू कर दी गई है। भारती हॉस्पिटल हमेशा लोगों को बेहतरीन इलाज प्रदान करता रहेगा और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेगा।
उक्त कार्यक्रम चेयरमैन विश्वजीत गुप्ता, जयनारायण गुप्ता,रामनारायण शास्री,बिहारीलाल अग्रवाल,राजेश मित्तल,संजय शर्मा ,डॉ.श्याम,डॉ. कुलदीप अग्रवाल,डॉ. सौरभ खरे,डॉ. कुलदीप वशिष्ट,डॉ. रेनू वशिष्ट,डॉ.राजकुमार मंडल,डॉ.मनोज मोदनवाल सहित हॉस्पिटल स्टाप भारी संख्या में लोग मौजूद थे.