बसना
जिलेभर में आंधी-पानी ने मचाई तबाही, कई जगहों पर पेड़ गिरे

देशराज दास महासमुंद : मंगलवार की रात में आई भीषण आंधी और पानी ने महासमुंद जिले में भारी तबाही मचाई। जहां सैकड़ों झोपड़ी उड़ गए वहीं दर्जनों पेड़ भी उखड़ कर सड़क पर गिर गए।
इससे आवागमन बाधित हो गया। तेज आंधी के चलते कई जगह बिजली के तार भी टूट गए जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। आंधी-पानी से धान की खेती को भी भारी नुकसान पहुंचने से किसानों को भी आर्थिक क्षति हुई है।
पिछले कई दिनों से बारिश के बीच मंगलवार की रात्रि करीब 9:00 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और थोड़ी देर बाद तेज चली आंधी और उसके बाद हुई हल्की बरसात ने भारी तबाही मचाई। महासमुंद जिले के सरायपाली,बसना, पिथोरा समेत जिले के सभी पंचायतों में बारिश का असर रहा।