दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आए पोस्टमास्टर की मौके पर मौत, चालक फरार

देशराज दास बसना। सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ग्राम सिरको के 20 वर्षीय पोस्टमास्टर कोमल जीत ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बसना-पदमपुर रोड पर शिव मंदिर के सामने हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर (क्रमांक CG 04 PD 9866) ने उनकी पल्सर बाइक को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति और लापरवाही से चलाए गए डंपर ने पोस्टमास्टर की बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक रक्तस्राव के चलते घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई।
घटना शहीद वीर नारायण सिंह चौक से महज 20 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे यह इलाका अफरा-तफरी और भीड़ से भर गया। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसे हरिओम फ्रूट सेंटर, जगदीशपुर रोड के पास खड़ा पाया गया।
सूचना पर बसना पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को नियंत्रित कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा गया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर डंपर चालक व मालिक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की विवेचना जारी है।