बसना: शराब बिक्री करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

बसना: पुलिस को दिनांक 30/07/2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम डूमरपाली में बाबूलाल डडेसना नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखा है। सूचना मिलने पर पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये पते पर पहुंचकर दबिस देकर एक व्यक्ति को पकडे जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम बाबूलाल डडसेना पिता प्यारी डडसेना उम्र 58 साल निवासी ग्राम डूमरपाली थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का होना बताया।
जिसकी तलाशी लेने पर उसके संयुक्त कब्जे से एक प्लास्टिक के सफेद झोला के अंदर रखा 35 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में भरी 180-180 ML जुमला 6300 ML किमती 2800 रूपये मिला। जिसे गवाहों के समक्ष मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।
एवं आरोपी बाबूलाल डडसेना का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत दिनांक 30/07/2023 को गिरफ्तार किया गया।