सरायपाली

सरायपाली: दो शातिर अंतराजजीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, बोलबम कावड़िए के भेष में कर रहे थे गांजे की तस्करी

आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 75 हजार रुपए के गांजा बरामद आरोपी अभय पटेल एवम अमित शुक्ला दोनों मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले

सरायपाली: आज कल गांजा तस्कर, तस्करी की कार्य को अंजाम देने के लिए नए नए तरीकों को अपना रहे है, ऐसा ही मामला सरायपाली थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां 2 अंतर्राजयीय गांजा तस्कर बोलबम कावड़िए के वेशभूषा में चार पहिया वाहन में गांजा परिवाहन करते सरायपाली पुलिस के हत्थे चढ़े, जिनके कब्जे से 7 लाख 75 हजार रुपए के इकतीस किलो गांजा बरामद किया है,

आरोपी अभय पटेल दोनों और अमित शुक्ला दोनों मध्यप्रदेश के रीवा जिले के निवासी है जिनके विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत् कार्यवाही किया गया है सरायपाली थाना क्षेत्र छत्तीसगढ़ उड़ीसा बार्डर में होने के कारण इस इलाके से भरी मात्रा में गांजा की तस्करी लगातार हो है, वहीं बार्डर में जंगल होने के कारण तस्करी आसानी से शार्ट कट जंगली रास्तों के जरिए तस्करी कार्य को अंजाम दे रहे है, हालाकि पुलिस भी इन क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है, इसी दौरान शक के आधार पर चार पहिया वाहन को रोककर तलाशी ली गई जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया

Back to top button