बसना

महासमुंद/बसना: श्रीश्रीश्री रणेश्वर राम चंडी मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में दिखा 3 चोर

महासमुंद/बसना: अंचल के सुप्रसिद्ध मंदिर श्रीश्रीश्री रणेश्वर राम चंडी गढ़फुलझर में बीती मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिए है।

वही मंदिर समिति के महाराज प्रमोद प्रधान ने बताया कि आज सुबह 7 बजे मंदिर पूजा करने के लिए आया और मंदिर के सामने वाले दरवाजे का ताला खोलकर अंदर गए तो देखने पर पता चला की मंदिर का दान पेटी, गर्भगृह का अलमारी का ताला टूटा हुआ था.

तब मैं मंदिर के अध्यक्ष को अवगत करवाया और उनके द्वारा पुलिस को जानकारी दी, तभी सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि बीती मध्य रात्रि लगभग 12 बजे के बाद तीन नकाबपोश चोरो द्वारा छोटा सब्बल, पलाश, हथौड़ी व अन्य सामग्री से मंदिर के पिछले दरवाजे के ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश किये

और मंदिर के दान पेटी, गर्भगृह के अलमारी के ताला तोड़कर लगभग एक लाख से अधिक नगदी रकम व सोने चांदी के आभूषण चोरी होने का सशंखा लगाया जा रहा है….! खास बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज में रात्रि 12 बजे से 12:54 तक फुटेज है, उसके बाद सुबह 5:21 के बाद का दिखाई दे रहा है,

बीच के समय दिखाई नही दे रहा हैं, जिस पर समिति के सदस्यों ने कहा सीसीटीवी व इन्वेंटर में कुछ समस्या है जिसको बनाने के लिए बोला भी गया था। वही इस पूरे मामले में बसना पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!