पिथौरा: तेज रफ़्तार मोटर सायकल की पेड़ में जोरदार भिड़ंत, मोटर सायकल चालक की घटना स्थल पर ही मौत

पिथौरा: बहादूर ठाकुर बताया की वह ग्राम ठाकुरदियाखुर्द का निवासी है, वह 03 माह पूर्व अपने बहन के घर बार नयापारा राजादेवारी गया था दिनांक 21.06.2023 के 12:00 बजे बार नयापारा से मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG06 LH 0566 से मौन सिंह ठाकुर, संजय सिंह ठाकुर के साथ ठाकुरदिया खुर्द के लिये निकले थे, मोटर सायकल को मौन सिंह चला रहा था ।
तभी लगभग शाम 4:00 बजे ठाकुरदिया खुर्द रोड पर राइस मिल के आगे मोड पर मोटर सायकल को मौन सिंह ठाकुर तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर बेहरा पेड में ठोकर मारकर एक्सीडेंण्ट कर दिया जिससे मौन सिंह ठाकुर पिता भुनेश्वर सिंह ठाकुर उम्र18 साल निवासी बार नयापारा को गर्दन में, सीना में, दाहिना पैर में गंभीर चोंट लगने से उसका मृत्यु हो गया एवं संजय सिंह ठाकुर में चेहरा में, दाहिना पैर में चोट लगा है एवं उसे कोई चोंट नहीं लगा है । घायल संजय सिंह को डायल 112 द्वारा ईलाज हेतु CHC पिथौरा में भर्ती किया गया है।