बसना
एनआईटी रायपुर दीक्षांत समारोह में बंसुला निवासी मोहनीस साव हुए सम्मानित

बसना। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर (एनआईटी) के द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार रायपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में बसना के बंसुला निवासी मोहनीस साव को सम्मानित किया गया है।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि शैलेंद्र वी गड़े उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं महानिर्देशक, सा अनुसंधान एवं विकास संगठन की उपस्थिति में संपन्न हुआ है, आपको बता दें कि मोहनीस साव बसना के बंसुला निवासी सच्चिदानंद साहू के सुपुत्र एवं सीआरपीएफ जवान किशन साव के छोटे भाई हैं,
मोहनीस साव का बचपन से ही पढ़ाई में रुचिता था, पढ़ाई में अत्यधिक रूचि होने के कारण उनका चयन दुनिया के दूसरी सबसे बड़ी पेशेवर सेवा कंपनी में कॉलेज केंपस प्लेसमेंट हुआ, मोहनीस साव के सम्मान होने पर घर परिवार के साथ क्षेत्रवासी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।