महासमुंद

मन्दिरों में चोरी करने वाले 2 सगे भाई गिरफ्तार, चोरों ने भागने की कोशिश में कूदे गहरे पानी में’ दो पुलिसकर्मी जुनैद खान’ गोवर्धन साहू ने भी लगाई छलांग

महासमुंद पिथौरा.स्थानीय माँ दुर्गा मन्दिरों में लगातार चोरी की घटना से जनता हैरानी व भय में थी। स्थानीय पुलिस ने आज रानीसागरपारा शराब भट्ठी के पास रहने वाले दो सगे भाइयों को चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ जारी है। लॉक डाउन के दरमियान गाहे-बगाहे चोरी की घटनाएं सामने आती रही है। दरअसल एक सप्ताह के भीतर दो मंदिरों में चोरी की घटनाएं हुई।

तो वहीं कुछ दिन पूर्व नगरवासी उस समय स्तब्ध रह गये जब पुरानी बस्ती में स्थित दुर्गा मन्दिर में चोरी की घटना हुई। पुजारी राजा शुक्ला ने बताया कि सामान और दानपात्र में रखे रकम को मिलाकर करीब 25 हजार की चोरी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!