सरायपाली: 50 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बड़ी खबर सरायपाली से आ रही है जहाँ 50 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी पकड़ा गया है
सरायपाली: पुलिस दिनांक 02.04.2023 को जुर्म जरायम के पतासाजी पर देहात रवाना हुआ था तब मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति एक ब्लैक कलर हिरो डेस्टीनी में अवैध रूप से शराब लेकर ग्राम झालपाली से सरायपाली की ओर आने वाला है
सूचना मिलने पर पुलिस स्टाफ को साथ लेकर ग्राम बालसी नाला के पास में घेराबंदी किया गया। जहाँ कुछ देर बाद एक हिरो डेस्टीनी आते दिखा जिसे रोककर पूछताछ करने पर डेस्टिनी चालक ने अपना नाम हेमकुमार साहू पिता सुदेश्वर साहू उम्र 45 साल ग्राम झालपाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया एवं हिरो डेस्टिनी के सामने पैर दान में रखे प्लास्टिक बोरी में महुआ शराब होना बताया।
आरोपी का तलासी लेने पर उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में रखा 02 प्लास्टिक झिल्ली के अंदर प्रत्येक में लगभग 25 – 25 लीटर भरा महुआ शराब कुल जुमला लगभग 50 लीटर कीमती 10,000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक ब्लैक कलर की हिरो डेस्टीनी क्र. CG06GV 8783 कीमती लगभग 60,000 रूपये जूमला कीमती 70,000 रूपये को समक्ष गवाहो के जप्त कर सील बंद किया गया।
एवं आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 02.04.2023 को गिरफ्तार किया गया।