बसना: चार वर्षीय बच्चा का अग्रवाल नर्सिंग होम में हुआ हर्निया का निःशुल्क ऑपरेशन

महासमुंद/बसना: 3 मार्च को सरायपाली श्री श्याम मंदिर अर्जुंडा धाम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमे आंखों की निःशुल्क जांच और असहाय जरूरतमंद व्यक्तियों का अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के द्वारा निःशुल्क जाँच किया गया था. जिसमे सरायपाली निवासी चार वर्षीय वीर डड़सेना पिता पन्ना डड़सेना भी जाँच कराने आये थे जहाँ डॉ. अमित अग्रवाल ने वीर के पिता को बसना आने को कहा कुछ दिनों बाद परिजन चार वर्षीय वीर को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना लाये जहाँ उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया गया अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।
आपको बतादे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लेकर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना निर्धन व गरीब लोगों को बिना कर्ज मर्ज से मुक्ति दिला रही हैं। अग्रवाल नर्सिंग होम की ओर से किए गए निःशुल्क स्वस्थ शिविर का ही नतीजा है कि सरायपाली,बसना अंचल के लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है । आमजन अस्पताल में जाते समय आयुष्मान कार्ड साथ लेकर जाते हैं, ताकि उनको योजना का लाभ मिल सके और लोगो को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है ।
महासमुंद जिले के ब्लॉक सरायपाली निवासी चार वर्षीय वीर हर्निया की बीमारी से पीडि़त थे। इस कारण उठने बैठने और चलने फिरने में भी परेशानी होती थी। दर्द से आराम नहीं मिला और चिकित्सक की ओर से ऑपरेशन करवाने की बात कही गई थी । अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में आयुष्मान कार्ड से उनका निशुल्क ऑपरेशन हुआ।