Uncategorized
दंतेवाड़ा: 26 फरवरी से 9 मार्च तक मेला मडई में आए हुए देवी-देवताओं की विदाई के साथ फागुन मेला संपन्न होगी

अशोक कुमार दंतेवाड़ा: फागुन मेला दंतेवाड़ा की शुरुआत 26 फरवरी कलश स्थापना से शुरुआत हुई, 27 फरवरी ताड़ पलंगा रस्म 28फरवरी खोर खूदंनी 1 मार्च को नाच मांडनी,2 मार्च को लम्हा मार,3 मार्च को कोडरीमार,4 मार्च को चितल मार तथा 5 मार्च को गंवरमार रस्म होगी 6 मार्च को गारी,आंवला मार एवं होलिका दहन और7 मार्च को रंगभंग एवं पादुका पूजन होगी 8 मार्च को मेला मड़ई 9 मार्च को में मेला मडई में आए हुए देवी-देवताओं की विदाई के साथ फागुन मेला संपन्न होगी।