सरायपाली

सरायपाली शुभा-नर्सिंग होम में 10 वर्षों से पथरी बीमारी से पीड़ित 64 वर्षीय व्यक्ति का हुआ नि:शुल्क इलाज

सरायपाली। बसना विकासखंड के ग्राम चिमरकेल के एक 64 वर्षीय व्यक्ति का जो 10 वर्षों से पथरी बीमारी से पीड़ित था, आखिरकार परेशान होकर ईलाज करवाने सरायपाली शुभा-नर्सिंग होम अस्पताल आया जहां अस्पताल संचालक डॉ. भागेश्वर पटेल एवं डॉ.सुजाता पटेल ने बुजुर्ग की स्थिति को देखते हुए उसका आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया।

पथरी बिमारी से पीडित चिमरकेल(गढ़फुलझर) निवासी ने बताया कि उन्हें हमेशा पेट दर्द का शिकायत रहता था,ग्रामीण स्तर पर ईलाज करवाये,लेकिन राहत नहीं मिलने पर थक-हारकर बीमारी से परेशान होकर शहर के शुभा-नर्सिंग होम ईलाज के लिये आये,जहाँ डॉक्टरों ने एडमिट रखकर विशेषज्ञ चिकित्सकों के मदद से मरीज को लगभग 50 एम एम का पथरी निकाला गया।

जिससे वह 10 वर्षों से परेशान था और बीमारी से अनजान था। आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क इलाज किया गया, अस्पताल के संचालक डॉ भागेश्वर पटेल निश्चिचेतना विशेषज्ञ बताते हैं कि उनके अस्पताल में इस तरह कई जटिल बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज हो चुका है, कई लोगों की जिंदगी को मौत के मुंह से बचाया गया है,आये दिन किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज ईलाज की उम्मीद में अस्पताल आते हैं। सभी की उम्मीदों में अस्पताल खरा उतरने में सफल शाबित हो रहा है.

Back to top button