महासमुंद/बसना:जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, लोहे के रॉड से जनलेवा हमला, रायपुर रेफर

महासमुंद/बसना। बसना थाना अंतर्गत ग्राम रेमड़ा में जमीन विवाद को खुनी मारपीट हुआ. जिसमे शिकायतकर्ता को रायपुर रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर पटेल का बाउंड्रीवाल शासकीय जमीन पर बना है जिसके बाद रास्ता है जो कि शासकीय है. जिसे बलराम पिंजारा द्वारा मेरी जमीन में बाउंड्रीवाल बना दिए हो कहकर झगड़ा विवाद करता रहता था.
इसके बाद रविवार की शाम बलराम अपनी पत्नी के साथ चक्रधर के साथ जाकर क्यों छबाई करवा रहे हो कहकर विवाद किया तथा देख लेने और मार देने की धमकी दिया. और उसकी अगली सुबह 8 बजे आज सोमवार को धनेश्वर पिंजारा और बलराम पिंजारा अपने हाथ में लोहे का रॉड लेकर आये और चक्रधर को उसके सिर में हमला कर दिए जिससे उसका सिर फट गया.
इसके बाद चक्रधर को बसना स्वास्थ केंद्र बसना लाया गया, जिसे परिजनों द्वारा वर्त्तमान में रायपुर में इलाज करवाया जा रहा है. मामले में पुलिस ने आरोपी बलराम पिंजारा तथा धनेश्वर पिंजारा पर धारा 294, 323, 506 और 34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है