बसना: पथरला कबड्डी समापन में पहुंचे नेता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश सदस्य एवं अग्रवाल नर्सिंग होम बसना संचालक भाजपा नेता डॉ. एन.के. अग्रवाल

बसना: महासमुंद जिले के बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथरला में अनुराग कबड्डी क्लब के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश सदस्य एवं अग्रवाल नर्सिंग होम बसना संचालक भाजपा नेता डॉ. एन.के. अग्रवाल उपस्थित हुए, समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. एन.के. अग्रवाल ने कहा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए। जिससे कि खिलाड़ी जिला स्तर पर व प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सके और अपने गांव का और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिए मेरा हमेशा सहयोग रहेगा।

इस अवसर पर जगदीशपुर प्रधान, बसंत प्रधान, संजय प्रधान, हजारों प्रधान, सरपंच सौदामिनी प्रधान, वरिष्ठ नेता प्रोफेसर डॉ. कीर्तन साहू सहित कबड्डी आयोजन समिति के सदस्यगण, एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।