रायपुर

राजधानी में ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक में तोड़ फोड़ करने से रोकने पर आरोपियों ने दो लोगों को मारा चाकू

हरिमोहन तिवारी रायपुर। राजधानी में ऑफिस के पास खड़ी बाइक में तोड़-फोड़ करने के विवाद पर तीन युवकों ने चाकू मारकर दो लोगों को घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 08 सड्डू हाउसिंगबोर्ड रायपुर निवासी बलराम साहू (32) ने शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी कंस्ट्रक्शन का काम करता है व उसका ऑफिस शंकरनगर वरदान अस्पताल के सामने हैं।

शनिवार शाम ऑफिस के सामने गार्डन के पास कुछ लोग विवाद कर रहे थे। उनमें से एक व्यक्ति भागा तब उसका पीछा करते हुए तीन व्यक्ति ऑफिस के साामने आकर उससे झगड़ा करने के दौरान ऑफिस के सामनेे प्रार्थी व कर्मचारियों की खड़ी गाड़ी गिराकर तोड़-फोड़ करने लगे।इस पर ऑफिस से कर्मचारी बाहर आकर बाइक में तोड़ फोड़ करने से रोका, जिस पर तीनों में से एक व्यक्ति ने अपने पास रखे चाकू से कर्मचारी धनसाय मरावी पर वार किया, जिससे उसके बाये जांघ पर चोट आई है और गौतम साहू के पीठ पर चाकू मारा। इसके बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए।

धनसाय और गौतम को इलाज के लिए पण्डरी अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मेकाहारा अस्पताल रिफर कर दिया। जहां आपात चिकित्सा में इलाज चल रहा है। चाकू मारने वाले आरोपियों के बारे में पूछताछ करने पर आस-पास के लोगों ने बताया है कि चाकू मुजाहिद ने मारा है। उसके साथ विक्की छुरा व दादू वारदात में शामिल थे। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।

Back to top button
error: Content is protected !!