न.पा अध्यक्ष अमृत पटेल ने सरायपाली शहर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

सरायपाली। विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चतुरी नंद के पक्ष में सरायपाली नगरपालिका अध्यक्ष अमृत पटेल , व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विश्वनाथ नायक एवं उनके समर्थकों द्वारा सरायपाली शहर के विभिन्न वार्डों में पूरे गर्म जोशी के साथ चुनाव प्रसार एवं जनसंपर्क किया गया वार्डों के लोगों को भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही सरकार द्वारा किए गए घोषणा के बारे में जानकारी दी गई ,
शहर के वार्ड क्रमांक 7 व 8 में डोर टू डोर जाकर लोगों को कांग्रेस प्रत्याशी चातुरी नंद एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में वोट देने की अपील की इस दौरान शहर वासियों का समर्थन भी मिला ! जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विश्वनाथ नायक ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामनारायण आदित्य,रामदयाल पटेल ,मुकेश तांडी, शोहेब मेमन,राजा पेंटर, गोपाल अग्रवाल,राजेंद्र, शंभू,फिरोज खान ,सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।