जीजा ने साले के साथ मिलकार प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

भोपाल। परसवाड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव के जामुनझिरिया के जंगल में 30 वर्षीय महिला के अधजले शव के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। मृतिका वर्तमान में जबलपुर जिले के रामपुर में निवासी थी।जिसकी शिनाख्ती प्रेम उर्फ मुस्कान विश्वकर्मा रूप में की गई।
इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरे मुख्य आरोपी की तलाश अभी भी जारी है। दोनों आरोपी का आपस में जीजा-साले का रिश्ता है। प्रेम प्रसंग के चलते आरोपियों ने महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था।
मृतिका प्रेम उर्फ मुस्कान विश्वकर्मा के प्रेम संबंध नन्दू उर्फ नंदकिशोर ठाकरे निवासी ग्राम रूमाल थाना उगली जिला सिवनी के साथ शादी के पूर्व से थे, चूंकि महिला का मायका जिला सिवनी अंतर्गत किंदरई का था और दोनों एक ही जिले के होने के चलते उनमें जान पहचान हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए।
दोनों की शादी अलग-अलग हो जाने के बाद भी इनके बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा। जबकि वर्तमान में मृतिका प्रेम विश्वकर्मा के तीन बच्चे हैं और आरोपी नंदकिशोर ठाकरे भी दो बच्चों का पिता है। दोनों का अपना अलग अलग परिवार होने के बाद भी इनके बीच प्रेम संबंध कई सालों तक बने रहे।
परसवाड़ा पुलिस के अनुसार मृतिका शादीशुदा होने के बावजूद भी आरोपी नन्दू पर शादी करने को लेकर दबाव बना रही थी। जिसके चलते आरोपी ने अपने साले के साथ योजनाबध्द तरीके से मृतिका को बड़गांव के जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पहचान छुपाने शव को पेट्रोल डालकर जला दिया।