सरायपाली: 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली: पुलिस को दिनांक 03.01.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम संतपाली में एक व्यक्ति अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है सूचना मिलने पर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर ग्राम संतपाली मुखबीर के बताये पते पर पहुंचे
जहाँ पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम परदेशी यादव पिता स्व0 रघुनाथ यादव उम्र 55 वर्ष संतपाली थाना सरायपाली का निवासी होना बताया एवं पास में रखे प्लास्टिक जरिकिन में महुआ शराब होना बताया जिसके संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देने पर शराब बिक्री करने के संबंध में कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिया आरोपी परदेशी यादव के कब्जे से एक नग 20 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरा लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जुमला 15 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रूपये मिला जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर सील बंद किया गया।
एवं आरोपी परदेशी यादव का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से दिनांक 03.01.2023 को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।