बसना

अष्ट प्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन पूर्णाहुति में भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल,पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की समृध्दि और खुशहाली की कामना की

बसना. ग्राम रिखादादर में ग्राम गौटिया श्री शौकीलाल प्रधान के द्वारा आयोजित अष्ट प्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन कार्यक्रम का पूर्णाहुति में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। तथा उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख शांति, समृध्दि और खुशहाली की कामना की।

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि महा मंत्र हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे का जाप करने से स्वास्थ सही होने के साथ ही शारीरिक शक्ति में भी बढ़ौतरी होती है। शास्त्रों में कहा गया है की हरे कृष्ण का जाप करने से मनुष्य की आयु बढ़ती है। निरंतर इस मंत्र का जाप करने से परिवार में शांति बानी रहती है और संतोषजनक माहौल बना रहता है।

हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम, हरे हरे का जप करने से उत्पन्न भगवान के नाम की ध्वनि आपको सभी व्यक्तिगत चिंताओं से मुक्त करती है और एक बहुत ही सुखद माहौल बना कर रखती है। भगवान के नाम के निरंतर स्मरण से आपकी याददाश्त बहुत तेज और स्पष्ट हो जाती है। हरे कृष्ण का जाप करने से जीवन के बारे में एक गहरी अंतर्दृष्टि और आपके आस-पास की हर चीज के बारे में जागरूकता बढ़ती है।

उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। एवं बसना विधानसभा क्षेत्र की विकास व तरक्की के लिए सब को एक साथ मिलकर काम करने की बात कही।

इस अवसर पर पंडित सुदाम पण्डा, नीलांचल सेवा समिति परसवानी सेक्टर प्रभारी प्रमोद प्रधान, सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, परसवानी सेक्टर सह प्रभारी लोकेश प्रधान, सह प्रभारी कमल साहू, जोन प्रभारी अशोक बढाई, जोन प्रभारी नीलमणी प्रधान, ग्राम प्रभारी शरद प्रधान, चरण बरिहा, नीशामणी दास, चन्द्रमणी प्रधान, नित्यानंद यादव, गौरहरी प्रधान, शेषदेव प्रधान, बीरेन्द्र प्रधान, भगवानो प्रधान, अंशू नायक, शिवकुमार यादव, नरेश यादव, जलंधर बरिहा, ग्रामीणजन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!