महासमुंद

महासमुन्द: खट्टा में शाला प्रवेशोत्सव आयोजित,हर तीन महीने में किया जाएगा सम्मलेन

बालवाड़ी सहित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में उत्सव के साथ बच्चों का प्रवेश शिक्षा गुणवत्ता के लिए अब प्रतिमाह उपस्थित होंगे पालक

महासमुन्द: ग्राम खट्टा में नए शिक्षा सत्र के लिए प्रवेशोत्सव जोर-शोर से मनाया गया | इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित ग्राम पंचायत के सरपंच व प्रतिनिधि, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी, ग्राम निगरानी समिति के सदस्य तथा पालक व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए |

उल्लेखनीय है कि नया शिक्षा सत्र आरम्भ होने के प्रथम दिवस शासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला खट्टा के बच्चों के लिए संयुक्त रूप से प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन किया गया उसके बाद राज्यगीत व राष्ट्रगान किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया फिर अतिथियों के उदबोधन उपरान्त बालवाडी, कक्षा पहली व कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने वाले बच्चों को टॉफी खिलाकर तथा गुलाल लगाकर स्वागत किया गया | कक्षा पहली व कक्षा छठवीं के बच्चों को गणवेश व पाठ्यपुस्तक वितरित किया गया |

इस दौरान समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह दीवान सहित राजकिशोर निषाद, रामशरण दीवान वरिष्ठ नागरिक लालाराम दीवान प्राचार्य रामकुमार जोगी सरपंच खेमलता पैकरा, समन्वयक थानेश्वर मारकंडेय आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया| कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रधानपाठक ओम नारायण शर्मा ने किया |
उल्लेखनीय है कि नए सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्राथमिक शाला अंतर्गत बालवाडी का भी संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है इसके लिए 12 बच्चों को प्रवेश दिया गया, कक्षा पहली में 26 तथा कक्षा छठवीं में 28 बच्चों को प्रवेश दिया गया |

कार्यक्रम के उपरान्त उपस्थित जनों ने शिक्षा गुणवत्ता में सुधार पर मंथन किया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की जावेगी जिसमें शिक्षण की समीक्षा की जावेगी तथा प्रत्येक तीन माह में पालक सम्मलेन आयोजित किया जाएगा जिसमें पालकों को बच्चों की प्रगति से अवगत कराया जावेगा | शालाओं में शिक्षकों की कमी पर भी चर्चा की गई तथा पूर्ति हेतु शासन का ध्यानाकर्षण कराने का निर्णय लिया गया |

कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर श्रीमती लक्ष्मी दिवाकर, प्राथमिक शाला खट्टा के प्रधानपाठक लखनलाल साहू, शिक्षक लुकेश साहू, रीता मण्डल, फिरेन्द्र कुमार पटेल, लीलाधर कर्ष, गुलेश साहू, मनी पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती यशोदा दीवान, चन्द्रकान्ति चौहान, समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी दीवान, ताराचंद नायक, गोकुल पटेल आदि उपस्थित हुए |

Back to top button