कॉलेज की मांगों को लेकर सांसद मोहन मोहन मंडावी को सौंपा ज्ञापन:एबीवीपी

विकास राठी चारामा 23 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चारामा के द्वारा कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय मोहन मंडावी को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की मूलभूत मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन डेवेन्द्र सिन्हा ने बताया कि शासकीय शहीद गैंद सिंह महाविद्यालय चारामा लगभग 3 दशकों से संचालित है परंतु इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ जा रहा है जिसके कारण छात्र छात्राओं को शहर या अन्य राज्यों की ओर जाना पड़ रहा है और हमारा क्षेत्र बस्तर जनजाति बहुल क्षेत्र है जिसके लिए हमारे क्षेत्र में सुविधाओं को बढ़ाना आवश्यक है एबीवीपी ने 6 बिंदुओं पर अपनी मांग सांसद जी के समक्ष रखी
1.महाविद्यालय में कक्षा को की कमी के कारण कक्षाएं बाधित होती हैं जिसके लिए अतिरिक्त भवन की स्वीकृति प्रदान दी जाये।
2.महाविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी, भूगर्भ शास्त्र ,डीसीए, पीजीडीसीए, एम.ए. में समाजशास्त्र ,अंग्रेजी, भूगोल व एम.एस.सी. में रसायन जंतु विज्ञान गणित के नए कक्षाएं प्रारंभ किए जाये।
3.महाविद्यालय में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति स्थापित की जाए।
4.विभिन्न विषयों के नियमित प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाए।
5.महाविद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था की जाए
6.महाविद्यालय में सभागार की व्यवस्था की जाए।
इन प्रमुख विषयों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रमुखता से मांगो को पूरा करने को कहा इस अवसर पर आशिष उइके जिला सहसंयोजक,डेवेन्द्र सिन्हा महाविद्यालय प्रमुख,ज्योति सोनवानी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य,पोषण जैन नगर सहमंत्री,ओमप्रकाश सिन्हा नगर सहमंत्री,योगेश साहू मीडिया प्रमुख,डिम्पल यादव,शारदा उसेंडी,चितेश नायक,देवेद्र यादव मुकेश मंडावी,अलीशा खान,निशा डहरे, वैष्णवी सोनवानी,दीपक सोनवानी,सौरभ तेता सहित सभी कार्यकर्ता उपश्थित रहे।