सरायपाली: खेत में लगे सौर उर्जा का कंट्रोलर बाक्स, ल्युमिनियम का बांसुरी की समेतं 80000 रू. का सामान हुआ चोरी

सरायपाली: विरेन्द्र चौधरी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराइ है की वह ग्राम टेंगनापाली के निवासी हैं वह बताये की वह खेती किसानी के साथ-साथ ग्राम केना के प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं ।
वह बताये की वह अपने बहाली खेत में एक 10 प्लेट का एवं 01 नग 06 प्लेट का कुल 16 प्लेट का सौर संयंत्र (सौर उर्जा) लगाये हैं । उनके द्वारा स्वयं के खेत में लगा सौर संयंत्र शासन के अनुदान से लगा है। दोनो सौर उर्जा (संयंत्र) को वर्ष 2021 के लगाये हैं । वह बताये की दोनों सौर उर्जा (संयंत्र) में एक कंट्रोलर बाक्स की. 30000रू. का एवं 8 नग एल्युमिनियम का बांसुरी की. 50000रू. लगा था जिसे दिनांक 15,16/12/2022 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा खोलकर चोरी कर ले गया जिसे वे दिनांक 16.12.22 के सुबह जब वह अपने खेत तरफ देखने गये तो उक्त सौर उर्जा (संयंत्र ) का उक्त सामान को कोई अज्ञात व्यक्ति निकालकर चोरी कर ले गया है।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 379-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।