ऑनलाइन अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पायल प्रधान प्रथम
बसना: 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना दिवस के अवसर पर स्व. जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन इकोनॉमिक्स क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसके तहत ऑनलाइन अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी के लिए बहुविकल्प वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को गूगल फॉर्म में बनाया गया ।
दशहरा पर्व पर महाविद्यालय में अवकाश होने के बावजूद भी छात्र – छात्राओं का अर्थशास्त्र विषय के प्रति रुचि, लगन को दृष्टिगत रखते हुए अर्थशास्त्र विभाग ने इस ऑनलाइन अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्नों के लिए एक गूगल फॉर्म बनाया गया जिसमे विद्यार्थियों के नाम, कक्षा, मोबाईल नम्बर सहित अर्थशास्त्र विषय से संबंधित 15 प्रश्नों को शामिल किया गया था। इस गूगल फॉर्म के लिंक को 24 अक्टूबर के सुबह 11 बजे इकोनॉमिक्स व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया जिसमे विद्यार्थियों को गूगल फॉर्म में दिए गए प्रश्नों का जवाब देने के लिए केवल दस मिनट का समय दिया गया । अर्थशास्त्र विषय लेकर अध्ययन करने वाले बी. ए. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र – छात्राओं ने इस ऑनलाइन अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शामिल हुए।
अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष विजय कुमार कठाने ने गूगल फॉर्म के स्कोर के आधार पर इस प्रतियोगिता का परिणाम बताया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – पायल प्रधान, द्वितीय – अंजली बेहरा और तृतीय स्थान – बिलासीनी साव, ममता रात्रे,गरिमा चौधरी ने प्राप्त किया ।