राशिफल

मेष राशि वाले अपने स्वास्थ्य का रखें ध्यान कर्क राशि के जातक को मिलेगा अचानक धन जानिए 1 अप्रैल का राशिफल हमारे साथ:पंडित देवस्य मिश्र

मेष- स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। निवेश अभी नहीं करना है और कुटुम्‍बीजनों से नहीं उलझना है। बाकी सब ठीक है। सूर्यदेव को जल देना जारी रखें।

वृषभ- मानसिक और शारीरिक स्थिति आपकी ठीक नहीं दिखाई पड़ रही है। प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक है। व्‍यवसायिक स्थिति भी मध्‍यम है। बहुत बचकर पार करें। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन- बिल्‍कुल शारीरिक स्थिति में किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। प्रेम की स्थिति भी थोड़ी दूरी वाली है। व्‍यवसायिक स्थिति भी धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी। किसी प्रकार का कोई रिस्‍क न लें। हरी वस्‍तु पास रखें और गणेश जी की वंदना करें।

कर्क- मंगल कुंभ राशि का है। कुंभ राशि का मंगल बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं देगा। मानसिक स्थिति आपकी खराब होगी। क्रोध पर नियंत्रण नहीं रहेगा। थोड़ा बचकर रहें। हनुमान जी की प्रार्थना मानसिक रूप से करते रहें।

सिंह- कुछ अच्‍छी व्‍यवसायिक स्थिति बन सकती है। शारीरिक स्थिति ठीक है लेकिन प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। निर्णय लेने की क्षमता में अभी समस्‍या होगी। भावुक बने रहेंगे। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की वंदना करते रहें।

कन्‍या- स्थिति ठीक-परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम है। बाकी स्थिति मध्‍यम से बेहतर की ओर जा रही है। गणेश जी की वंदना करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला- स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं, प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय चल रहा है। मां काली की प्रार्थना करते रहें।

वृश्चिक- जीवनसाथी का सहयोग रहेगा। उनके स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता जरूर करें। बाकी ठीक ठाक है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक है। मां काली की अराधना करते रहें। सब ठीक ठाक होगा।

धनु- स्‍वास्‍थ्‍य, मानसिक स्थिति को लेकर लेकिन बड़ों का आशीर्वाद मिलता रहेगा। पानी अच्‍छे से पियें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक है। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर- भावुक बने रहेंगे। शारीरिक स्थिति नहीं ठीक है। प्रेम में तू-तू मैं-मैं के संकेत हैं। व्‍यापार मध्‍यम गति से चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ- घर में कुछ निगेटिव एनर्जी का संचार हो रहा है। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति ठीक ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आगे चलते रहेंगे। गणेशजी की वंदना करते रहेंगे।

मीन- स्थितियां अनुकूल होती रहेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यवसाय, आगे चलकर सब ठीक हो जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

Back to top button