सराईपाली: बाइक सवार को आल्टो कार ने मारी ठोकर बाइक सवार का टुटा पैर , पढ़ें पूरी खबर

सराईपाली: कैलाश बताया की वह ग्राम हर्राटार में रहता है वह बताया की दिनांक 23/10/2022 के करीबन 11:30 बजे के आसपास में वह अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GE 8671 से अपने पिताजी श्याम कुमार नायक के साथ बसना से वापस अपने गांव हर्राटार आ रहे थे कि NH 53 हर्राटार मारूति सुजुकी शोरूम के पास पहुंचे थे।
तभी पीछे बसना की ओर से आ रहे आल्टो कार क्रमांक CG 07 MA 1278 का चालक अमोस एक्का के द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है। जिससे उसके पिताजी गंभीर चोट के साथ उनका दाया पैर घुटने के नीचे से टुट गया, तभी उक्त घटना को मौके पर उपस्थित अन्य लोग भी देखे है, तब घटना के पश्चात उसके पिताजी को उसी वाहन से ही ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली ले गये चोट गंभीर होने के कारण डाक्टरों के द्वारा उन्हें रायपुर रिफर किया गया।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।