देश-विदेश

LPG गैस सिलिंडर की कीमत में होगा बदलाव, जाने क्या है पूरा मामला,अब हर हफ्ते,,,,,,,पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली । तेल कंपनियां अब हर सप्ताह एलपीजी सिलिंडर की कीमत की समीक्षा करेंगी. समीक्षा में सिलिंडर की कीमत घटाने या बढ़ाने पर निर्णय लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार सार्वजनिक तेल कंपनियां इसकी तैयारी में जुटी हैं. साथ ही वितरक के प्रबंधक भी अपने स्तर पर तैयारी में लगे है।

बता दें इसके पहले एलपीजी सिलिंडर की कीमत माह में एक बार तय होती रही है. तेल कंपनियों के अधिकारियों की मानें, तो यह प्रावधान कंपनी को हो रहे घाटे को कम करने के लिए शुरू किया जा रहा है. वैसे पिछले माह तक गैस की कीमत कम होती थी, तो पूरे एक माह तक कंपनी काे नुकसान उठाना पड़ता था, लेकिन नयी व्यवस्था लागू होने के बाद एक सप्ताह के बाद ही उस पर काबू पाया जा सकता है.

मिडिया रिपोर्ट के जानकारी के मुताबिक इस माह दो बार एलपीजी सिलिंडर की कीमत बढ़ी है, तो इसकी समीक्षा मंगलवार को ही हुई है. इसे देखते हुए एलपीजी के वितरक का कहना है कि अब हर सप्ताह एलपीजी सिलिंडर की कीमत में बदलाव होगा. इसके कारण तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इस संबंध में तेल कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं प्राप्त हुई है.मगर एजेंसी के संचालक द्वारा नये प्रावधान को लेकर बार-बार फोन से संपर्क कर रहे हैं.

 

Back to top button