महासमुंद: कचरा फेकने के बहाने जेल से कैदी हुआ फरार

महासमुंद: दिनांक 24.11.2022 को जिला जेल के जेल प्रहरी ने बताया की दंडित बंदी नकुल पटेल निवासी पिथौरा जिला महासमुन्द का जेल परिसर से दिनांक 24.11.2022 को फरार हो गया है।
उन्होंने बताया की जिला जेल महासमुन्द के परिरूद्ध दंड़ित बंदी नकुल पटेल पिता सीताराम पटेलए उम्र 23 वर्ष वार्ड नम्बर 07 रानी सागरपारा पिथौरा थाना . पिथौरा जिला महासमुन्द छ0ग0 का निवासी है जो कि माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिथौरा के अपराध प्रकरण क्रमांक 167/2022 धारा 457,380 भा0द0वि0 के तहत दिनांक 08/09/2022 से परिरूद्ध होकर एक वर्ष की सजा भुगत रहा था।
उक्त दंड़ित बंदी दिनांक 24/11/2022 को प्रातः जेल के कचरा को बाहर फैकने हेतु जेल गार्ड मुख्य प्रहरी के द्वारा निकाले गये थे जो जेल के बाहर जेल परिसर से फरार हो गया है।
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 224-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।