छत्तीसगढ़रायपुर

भूपेश कैबिनेट की बैठक 24 नवंबर को, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक 24 नवंबर को होगी। कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। पहले कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को बुलाई गई थी, लेकिन अब उसे रि-शेड्यूल कर 24 नवंबर कर दिया गया है।

दरअसल 1 और 2 दिसंबर को राज्य में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। विशेष सत्र को लेकर कैबिनेट में अहम चर्चा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 से 28 नवंबर तक दिल्ली और मध्यप्रदेश में रहेंगे। कैबिनेट की ये बैठक दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री आवास में होगी। बैठक में आदिवासी आरक्षण को लेकर विधेयक पर चर्चा होगी।

विशेष सत्र में संशोधन विधेयक लाया जायेगा या फिर शासकीय संकल्प लाया जायेगा ? इस पर निर्णय लिया जायेगा। कैबिनेट के मद्देनजर प्रस्तावों की तैयारी शुरू हो गई है। चीफ सिकरेट्री ने सभी सचिवों को सूचना देकर कैबिनेट की सहमति योग्य अन्य प्रस्ताव 25 नवंबर तक मांगे हैं।

बता दें कि आरक्षण को लेकर पिछले दिनों राज्य सरकार ने तीन IAS की अगुवाई में कमेटी बनाकर महाराष्ट्र, तमिलनाडू और कर्नाटक के आरक्षण नियम का अध्ययन का निर्देश दिया था। कैबिनेट की बैठक में उन राज्यों में आदीवासी और अन्य वर्गों के आरक्षम रोस्टर का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट भी इस कैबिनेट में देंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!