महासमुंद

पति का था दूसरी महिला से अवैध संबंध, पत्नी ने दे दी जान..आत्महत्या के मामले में पति के खिलाफ मामला दर्ज

महासमुंद/सांकरा.एक महिला के आत्महत्या के मामले में उसके पति का हाथ निकला। पति के किसी दूसरी महिला के साथ प्रेमप्रसंग के चलते मौत को गले लगाने वाली उसकी पत्नी के आत्महत्या के मामले में न केवल उसने फांसी के फंदे को जला दिया बल्कि पुलिस को जानकारी भी नहीं दी। प्रशिक्षु डीएसपी अपूर्वा क्षत्रिय ने इस मामले को सुलझा लिया।

प्रशिक्षु डीएसपी अपूर्वा क्षत्रिय ने सुलझाई आत्महत्या की गुत्थी.

प्रशिक्षु डीएसपी अपूर्वा क्षत्रिय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम अंसुला में श्रीमती सावित्री निषाद पति हेमलाल निषाद ने कुछ दिनों पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया था। इसी दौरान यह बात सामने आई कि महिला के पति हेमलाल का गांव के एक महिला के साथ अवैध संबंध था।

इस बात को लेकर हमेश पति-पत्नी के बीच में विवाद होता था। एक अप्रैल की शाम हेमलाल ने इसी बात को लेकर अपनी पत्नी सावित्री का गला दबाकर मारपीट थी। इस बात से दुखी होकर महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

इस घटना के बाद हेमलाल ने फांसी के फंदे से अपनी पत्नी को नीचे उतारकर फंदा को जला दिया और पुलिस को सूचना नहीं दी। एक दिन लाश को घर में रखने के बाद परिजनों को खबर की गई। इधर गांववालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया था।

विवेचना के दौरान पता चला कि मृतका का पति जानबूझकर घटना की जानकारी नहीं दी और उसके प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने अपनी जान दे दी। जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 306, 201 के तहत मामला दर्ज किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!