सरायपाली

सरायपाली: तलवारनुमा हथियार लेकर लोगो को डराते एक 19 साल का एक लड़का गिरफ्तार

सरायपाली: पुलिस को आज दिनांक 14/11/2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि बैदपाली रोड हाट बाजार सरायपाली में एक व्यक्ति अपने हाथ में एक लोहे का तलवारनुमा हथियार लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है

सूचना मिलने पर घटनास्थल बैदपाली रोड हाट बाजार सरायपाली गये जहां पर एक व्यक्ति अपने हाथ में एक लोहे का तलवारनुमा हथियार लेकर लोगों को डराते धमकाते लहराते रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपी को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम अजीत चौहान पिता पारस चौहान उम्र 19 साल जाति गाडा निवासी वार्ड नं0 09 झिलमिला सरायपाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया। तब गवाहों के समक्ष आरोपी अजीत चौहान के कब्जे से एक लोहे का तलवारनुमा हथियार को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया।

आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत पाये जाने से दिनांक 14/11/2022 को 12:40 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

इस मामले पर पुलिस ने रे[रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 25-ARM, 27-ARM के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Back to top button