बसना
बोहरपार के पास डॉल्फिन बस अनियत्ररित होकर पलटी

बसना थाना अंतर्गत बोहारपार सिंघनपुर के आज बस के पलटने से कुछ यात्री घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बसना स्वास्थ केंद्र लाया गया है।
यह डॉल्फिन कंपनी की बस ओडिशा से रायपुर जा रही थी, इस दौरान यह घटना हो गई।
दुर्घटना में घायल यात्री ने बताया कि यह एक बहोत बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है, तो एक से दो लोगों का फ्रेक्चर होना बताया जा रहा है।
घटना के बाद यात्रियों का ईलाज बसना स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। जहां कुल 6 लोगों को लाया गया है। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है।