Uncategorizedबसना

14 नवम्बर को होने वाली कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना की बैठक सम्पन्न, भूषण दास ने ली सदस्यता

बसना: छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के निर्देशन में 11 नवम्बर को मंगल भवन स्थित पुष्प वाटिका में बैठक सम्पन्न हुआ

बैठक में चर्चा के दौरान आगामी 14 नवम्बर को पिथौरा में होने वाली कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुआ व पत्रकारों के सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुआ. इसके अलावा संगठन की एकजुटता को देखते हुए भूषण दास ने छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना में सदस्यता ग्रहण किया. संगठन के पदाधिकारी, बसना व पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर सहित सभी सदस्यों ने फूल माला पहनाकर भूषण दासका स्वागत किया.

इस दौरान बैठक में जिलाध्यक्ष बलराज नायडू, शीत गुप्ता,कामेश बंजारा ,जिला सचिव देशराज दास,सुकदेव वैष्णव,बसना ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त वैष्णव, बसना ब्लॉक महासचिव रूपानंद साव,नारायण दुबे,ऋषि केशन दास,प्रकाश पटेल,सदानंद साहू,परशुराम कैवर्त, त्रिवेन्द्र जगत,रवि जगदल्ला,सुकिशन कश्यप, सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे.

 

Back to top button