सरायपाली
सरायपाली: चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना स्कूल से कंप्यूटर समेत करीब 50 हजार रु. के सामान को अज्ञात चोरों ने किया पार

सरायपाली: भोगसिंह भोई. ने बताया की वह शास. उच्च. माध्य.वि. बानीगिरोला, में प्रभारी प्राचार्य में कार्यरत है । दिनांक 07.11. 2022 दिन सोमवार को छुट्टी के बाद स्कूल बंद कर अपने घर को आ गये |
अगले दिन 8.11.2022 को 9:30 बजे स्कूल पहुंचने पर पता चला कि किसी अज्ञात ने सामने गेटे का ताला तोड़ दिया है। अंदर के कमरों को चेक करने पर पता चला कि बाकी कमरों के भी ताले टूटे हुए हैं। स्थिति को देखते हुए तत्काल सरपंच, कोटवार एवं समिति को बुलाकर देखा गया जिसमें अज्ञात चोर द्वारा स्कूल में लगे कम्प्यूटर, मानीटर, सी.पी. यू.. यू.पी.एस. प्रोजेक्टर तथा लगभग 10 सेट टेबल बैंच को चोरी कर ले गये हैं । जिसका अनुमानित लागत 50,000/- रूपये है ।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।