सरायपाली

सरायपाली: भूत उतारने बहाने बैगा ने डंडा से महिला के सिर में किया वार महिला को लगी गंभीर चोट

सरायपाली: प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराइ है की उसका कुछ दिन से तबियत ठीक नहीं रहने से इलाज करा रही थी, ठीक नहीं होने पर कुछ लोगों द्वारा बैगा के बारे में बतलाने पर वह बैगा से सम्पर्क कि तो उन्होने अपने आपको बैगा (ओझा) होना बताया तथा बड़े से बड़े मामले को फुकझाड़ से ठीक करने का दावा किया और मैं तुम्हें भी ठीक कर दूंगा कहकर दिनांक 08/11/2022 को प्रार्थिया के घर आया और रात्रि में फुकझाड़ करने के उद्देश्य से दिया जोत जलाया।

एवं जोत जलाकर मंत्र जाप कर बोला कि तुम्हें भूत प्रेत का छाया है उतारना पड़ेगा कहकर अपने पास रखे लकड़ी के डण्डा से भूत भगाने के बहाने उसके बायें आंख के पास कनपटी में जोर से मार दिया। जिससे चोट लगकर खून बहने लगा।

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 323-IPC, 6-LCG के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button